ईरान के राष्ट्रपति ने जरीफ का इस्तीफा अस्वीकारा

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 27 फरवरी (आईएएनएस)| ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ के इस्तीफे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ की रिपोर्ट के अनुसार, “आपकी इस्तीफे की अपील देशहित में नहीं है। इसलिए मैं इसे स्वीकार नहीं कर रहा हूं।”

जरीफ ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा था, “महान और बहादुर ईरानियों व मेरे सहयोगियों आपका धन्यवाद, लेकिन मैं आपकी सेवा में विफलता और अपने काम में कुछ खामियों के लिए माफी मांगता हूं।”


जरीफ 2015 के ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर नियंत्रण बनाने वाले महत्वपूर्ण सौदे में प्रमुख वास्तुकार थे। जरीफ ने हालांकि इस दौरान अपने इस्तीफे के कारण का खुलासा नहीं किया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)