ईरान की परमाणु समझौते की प्रतिबद्धताओं को कम करने के पांचवें कदम की चेतावनी

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी है कि 2015 में हुए परमाणु समझौते के अगर यूरोपीय हस्ताक्षरकर्ता देशों ने ईरान को नुकसान से बचाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए तो वह समझौते की प्रतिबद्धताओं से वापस लौटने का पांचवां कदम उठाएगा। प्रेस टीवी ने रविवार को ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सचिव अली शमखानी के हवाले से कहा, “ईरान ने जेसीपीओए के अंतर्गत अपनी प्रतिबद्धताओं को कायम रखने और संतुलन रखने के तहत अपनी शांतिपूर्ण परमाणु प्रतिबद्धताओं को कम करने के लिए विभिन्न कदम उठाने शुरू कर दिए हैं और अगर यूरोपीय देश अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में असफल रहते हैं तो हम पांचवां कदम उठाएंगे।”

इस ऐतिहासिक समझौते के कड़े आलोचक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मई 2018 में एकतरफा फैसला करते हुए जॉइंट कंप्रीहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन से खुद को अलग कर लिया और इस्लामिक गणराज्य के खिलाफ अभी तक के सबसे कठोर प्रतिबंध लगा दिए।


इसके जवाब में तेहरान परमाणु समझौते की अपनी प्रतिबद्धताओं से अब तक चार बार पीछे हट चुका है। लेकिन, उसने जोर दिया है कि यूरोप द्वारा अमेरिकी प्रतिबंधों से उसके आपसी व्यापारिक हितों से बचाने के लिए ठोस तरीके अपनाते ही वह अपने इन कदमों को वापस ले लेगा।

ईरान ने समझौते की जिन चार प्रतिबद्धताओं को छोड़ा है, उनमें मूल रूप से यूरेनियम संवर्धन की दर को बढ़ाना शामिल है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)