ईरान में 5.6 तीव्रता का भूकंप, 40 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 18 फरवरी (आईएएनएस)। ईरान के पश्चिमी कोहगिलुये वा बोएरअहमद प्रांत के सिसख्त शहर में बुधवार रात को रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कम से कम 40 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, भूकंप से इमारतों, संरचनाओं के साथ-साथ शहर में सड़कों को बहुत नुकसान हुआ है और बिजली और पानी आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।


10.0 किलोमीटर की गहराई पर इसका केंद्र 30.890 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 51.566 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित किया गया।

–आईएएनएस

वीएवी/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)