ईरान ने अमेरिकी सेना ने अपने क्षेत्र से बाहर निकलने का किया आग्रह

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 14 मार्च (आईएएनएस)| ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने कहा कि अमेरिका को क्षेत्र में “अवैध” उपस्थिति को खत्म करना चाहिए। मौसवी ने कहा, “अमेरिका अन्य लोगों को इराक में अवैध उपस्थिति के परिणामों के लिए दोष नहीं दे सकता।” मौसवी ने यह टिप्पणी वॉशिंगटन के इराक में उसकी सेना पर हाल ही में हुए हमले के लिए दूसरों को दोषी ठहराने के दावों पर की है।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने प्रवक्ता के बयान का उल्लेख किया, “खतरनाक कदम और आधारहीन आरोप लगाने की बजाय ट्रम्प को क्षेत्र में अपनी सेना की उपस्थिति और व्यवहार की समीक्षा करनी चाहिए।”


बुधवार को राजधानी बगदाद के पास ताजी मिलिट्री बेस में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमले हुआ था।

इस हमले में 2 अमेरिकी सैनिक और एक ब्रिटन की मौत हो गई थी।

अमेरिका के रक्षा विभाग ने पुष्टि की कि गठबंधन बलों ने जबावी कार्रवाई में शुक्रवार को इराकी अर्धसैनिक हैश शाबी बलों के आवासों पर पूरी रात हवाई हमले किए थे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)