ईरान ने ब्रिटिश तेल टैंकर रिहा किया

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| ईरान ने ब्रिटेन का तेल का टैंकर स्टेना इंपेरो को रिहा कर दिया है। ईरान के दक्षिण में स्थित होर्मोज्गन प्रांत के पोर्ट्स एंड मैरीटाइम ऑर्गेनाइजेशन ने यह जानकारी दी। ईरान ने दो महीने पहले इसे जब्त कर लिया था। समाचार एजेंसी तासनीम के अनुसार, पोर्ट्स एंड मैरीटाइम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख अल्लाहमोराद अफीफीपुर ने रविवार को कहा, “अंग्रेजी टैंकर स्टेना इंपेरो की हिरासत को खत्म करने का आदेश जारी होने और 65 दिन पूरे होने के बाद, यह जहाज जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय समुद्री रेखा में रवाना हो जाएगा।”

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अफीफीपुर ने कहा कि जहाज को ईरान की समुद्री सीमा से बाहर भेजने के लिए कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। जांच में तेल टैंकर द्वारा कथित उल्लंघन की जांच की जा रही है।


इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से सऊदी अरबह जा रहे ब्रिटेन के टैंकर को 19 जुलाई को होरमुज जलसंधि में जब्त कर लिया गया था, टैंकर पर 23 क्रू मैंबर सवार थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)