ईरान ने चाबहार हमले के 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया

  • Follow Newsd Hindi On  

तेहरान, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| ईरान ने तटीय शहर चाबहार में गुरुवार को हुए हमले के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, छह दिसंबर को सिस्तान और बलुचिस्तान प्रांत में चाबहार पुलिस मुख्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में हमलावर सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी।


समाचार एजेंसी ‘तसनीम’ के अनुसार, सिस्तान और बलुचिस्तान प्रांत के जाहेदान शहर के महाभियोजक अली मोवेहेदी राड ने कहा कि आतंकवादी हमले के पीछे के प्रमुख तत्वों की पहचान के लिए जांच चल रही है।

इरानी अधिकारियों ने इस हमले के पीछे विदेशियों को जिम्मेदार बताया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)