ईरान ने फारस की खाड़ी में विदेशी टैंकर जब्त किए

  • Follow Newsd Hindi On  

 तेहरान, 4 अगस्त (आईएएनएस)| ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गॉर्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने फारस की खाड़ी में फारसी द्वीप के निकट एक विदेशी टैंकर को जब्त कर लिया है।

 सरकारी मीडिया द्वारा रविवार को जारी रपट के अनुसार, टैंकर 7,00,000 लीटर तस्करी का ईंधन लेकर जा रहा था। ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए की रपट के अनुसार, आईआरजीसी के जनसंचार कार्यालय ने एक बयान में कहा कि विधिक और कानूनी अधिकारियों से चर्चा के बाद बल ने फारसी द्वीप के निकट अचानक से हमला कर जहाज को जब्त कर लिया।


जहाज को बुशेहर बंदरगाह ले जाया गया और उस पर लदे ईंधन को राष्ट्रीय तेल वितरण कंपनी को सौंप दिया गया।

देश के प्रेस टीवी ने अपनी रपट में कहा कि टैंकर तस्करी के इस ईंधन को कुछ अरब देशों में ले जा रहा था।

प्रेस टीवी ने आईआरजीसी के कमांडर रामेजान जिराही के हवाले से कहा, “जहाज पर सात लोग सवार थे, जो विभिन्न देशों के हैं।”


बयान के अनुसार, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

बीबीसी के अनुसार, इससे पहले ईरान ने पिछले महीने ब्रिटेन के टैंकर स्टेना इंपेरो को होरमुज जलडमरूमध्य में जब्त कर लिया था। ईरान का कहना था कि वह मछली पकड़ने वाले जहाज से टकरा गया था।

ईरान ने इसी क्षेत्र में जुलाई में पनामा के एमटी रिया जहाज को भी जब्त किया था।

इस बीच अमेरिका ने मई और जून में ओमान की खाड़ी में तेल के दो टैंकरों पर अलग-अलग हमले करने का ईरान पर आरोप लगाया था। ईरान ने हालांकि इन आरोपों को खारिज कर दिया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)