ईरान से बातचीत के लिए प्रतिबंधों में राहत देने से ट्रंप का इंकार

  • Follow Newsd Hindi On  

 वाशिंगटन, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका देश ईरान के साथ बातचीत के लिए उसपर से प्रतिबंधों को नहीं हटाएगा।

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “ईरान चाहता है कि बातचीत के लिए मैं उसपर से प्रतिबंधों को हटा दूं। मैंने कहा, हरगिज नहीं।”


ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी की वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने इससे पहले कहा कि जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस के नेताओं ने अमेरिका से बातचीत के लिए ईरान को प्रोत्साहित किया और कहा कि अमेरिका सभी प्रतिबंध हटा देगा।

उन्होंने कहा, “लेकिन प्रतिबंधों और अधिकतम दबाव में यदि हम अमेरिका के साथ पी5 प्लस वन फ्रेमवर्क के अंदर बातचीत करना भी चाहें, तो उस बातचीत का अंत क्या होगा, इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)