ईरान से तनाव के बीच पेंटागन ने F-22 लड़ाकू विमान कतर भेजे

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन | ईरान से बढ़ते तनाव के बीच पेंटागन ने पहली बार एफ-22 रैप्टर स्टील्थ लड़ाकू विमानों को कतर में तैनात किया है। ईरान के साथ ताजा घटनाक्रम के बाद से ही अमेरिका मध्य पूर्व में अपनी सेनाओं को बढ़ा रहा है।

अमेरिकी वायुसेना की मध्य कमान के बयान के अनुसार, कतर की राजधानी दोहा के बाहर अल उदीद एयर बेस पर उन्नत लड़ाकू विमान गुरुवार को पहुंचे।


इसमें कहा गया, “अमेरिकी सेना और उसके हितों की रक्षा के लिए लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया गया है।”

अमेरिका मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वायुसेना ने यह जानकारी नहीं दी है कि कितने एफ-22 लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया है।

एक रक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि लड़ाकू विमान मध्य पूर्व में नई सेनाओं की पहले से घोषित तैनाती का हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य पूरे क्षेत्र, विशेषकर इराक और सीरिया में अपनी सेना की रक्षा के लिए अमेरिका की क्षमता को बढ़ावा देना है, जहां अमेरिकी सेना ईरान समर्थित आतंकियों के साथ लड़ाई में खड़ी है।


अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि विश्वस्त खुफिया जानकारी मिली है कि ईरानी सेना और उसके समर्थक, इस क्षेत्र में अमेरिकियों पर हमला करने की योजना बना सकते हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)