एफआईएच क्वालीफायर पर रखूंगा पैनी नजर : सुनील

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एक और दो नवंबर को होने वाले एफआईएच ओलम्पिक क्वालीफायर में रूस से कलिंगा स्टेडियम में भिड़ना है। टीम इस दौरान सप्ताह के अंत में होने वाले बाकी टीमों के क्वालीफाइंग मैचों पर पैनी नजर रखेगी। भारतीय पुरुष टीम के उप-कप्तान सुनील ने कहा, “यह हॉकी के लिए शानदार सप्ताह रहने वाला है क्योंकि नीदरलैंडस का सामना पाकिस्तान से होगा जबकि स्पेन का सामना फ्रांस से होगा।

कनाडा भी ओलम्पिक में जगह बनाने के लिए लड़ेगी। इन तरह के मैचों में कुछ भी हो सकता है और सभी टीम अगले साल 2020 में होने वाले ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करना चाहेंगी।”


उन्होंने कहा, “हम एक टीम की गतिविधि के तौर पर इन सभी मैचों को देखेंगे और मुझे नहीं लगता कि हम कोई एक विजेता बता सकते हैं क्योंकि यह ओलम्पिक क्वालीफायर हैं और कोई भी टीम किसी भी टीम को मात दे सकती है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)