एफआईएच विमेंस सीरीज फाइनल्स में भारत ने फिजी को 11-0 से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

 हिरोशिमा, 18 जून (आईएएनएस)| भारत की महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को फिजी को 11-0 से हराते हुए एफआईएच विमेंस सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है।

  हिरोशिमा हॉकी स्टेडियम में खेलए गए पूल-ए के मुकाबले में वर्ल्ड नम्बर-9 भारत को काफी आसान जीत मिली। इस एकतरफा मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने फिजी को सिर्फ एक बार अपनी सर्किल में प्रवेश का मौका दिया।


इस मैच में भारत के लिए गुरजीत कौर ने चार गोल किए।

भारत के लिए पहला गोल चौथे मिनट में लालरेमसियामी ने किया जबकि दूसरा गोल रानी रामपाल ने 10 और तीसरा गोल मोनिका ने 11वें मिनट मे किया।

इसके बाद वंदना ने 12वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 4-0 कर दिया। दूसरे क्वार्टर में भारत ने 18वें, 21वें और 22वें मिनट में गोल किए। ये तीनों गोल गुरजीत कौर ने किए।


भारत ने अपना आठवां गोल 33वे मिनट में किया और इसका श्रेय मिला मोनिका को। इसी तरह भारत ने 51वें और 57वें मिनट में दो और गोल किए। 51वें मिनट मे लिलिमा मिंज और 57वें मिनट में नवनीत कौर ने गोल किया।

भारत ने पूल-ए में नौ अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)