एफडब्ल्यूआईसीई के अनुरोध के बाद दिलजीत ने अमेरिकी टूर स्थगित किया

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| दिलजीत दोसांझ 21 सितंबर को अमेरिका के एक शो में परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया है क्योंकि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने दावा किया है कि इस इवेंट का प्रचार पाकिस्तानी मूल का एक व्यक्ति रेहान सिद्दीकी कर रहा था जिस वजह से एफडब्ल्यूआईसीई ने देश की भावनाओं और हित के नाते दिलजीत से इसे रद्द करने को कहा। दिलजीत ने अब इसे स्थगित करने का फैसला लिया है क्योंकि उन्हें भारत से प्यार है। इसके बदले, एफडब्ल्यूआईसीई ने दिलजीत के इस कदम की सराहना की है।

31 अगस्त को एफडब्ल्यूआईसीई के रिलीज में कहा गया, “हमने अभी कलाकार दिलजीत दोसांझ का एक पोस्टर देखा जो रेहान सिद्दीकी (एक पाकिस्तानी व्यक्ति) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अपना परफॉर्मेस दे रहे हैं। अपने देश की गरिमा और भावनाओं के हित का ध्यान रखते हुए हम उन्हें इसे रद्द करने को कह रहे हैं।”


एफडब्ल्यूआईसीई ने विदेश मंत्रालय को भी एक खत लिखा जिसमें लिखा गया कि अगर वह इस टूर को जारी रखते हैं तो उनके साथ समूह के सदस्यों के वीजा को रद्द कर दें।

दिलजीत ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, “उन्हें आज से पहले फेडरेशन के बारे में इस तरह की कोई जानकारी नहीं थी। मेरा अनुबंध सिर्फ श्री बालाजी एंटरटेनमेंट के साथ है। मेरे डील और अनुबंध केवल उनके साथ ही है और फेडरेशन लेटर में बताए गए किसी के भी साथ नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “फेडरेशन के खत के जवाब में मैंने अभी ह्यूस्टन शो को स्थगित करने का फैसला लिया है। मुझे अपने देश से प्यार है और राष्ट्र हित के लिए मैं हमेशा खड़ा रहूंगा।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)