एफएंडओ अनुबंधों की एक्सपायरी के चलते रहेगा शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव (सप्ताहिक आउटलुक)

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार में इस सप्ताह फ्यूचर्स एवं ऑप्शंस (एफएंडओ) के फरवरी महीने के अनुबंधों की एक्सपायरी के चलते उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिल सकता है। साथ ही, प्रमुख आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक बाजारों से मिलने वाले संकेतों से घरेलू शेयर बाजार को दिशा मिलेगी।

बाजार विशेषज्ञ बताते हैं कि पिछले सप्ताह नरमी रुझानों के बीच मुनाफावसूली हावी रही, जो अगले सप्ताह भी बनी रह सकती है, क्योंकि कोरोना का कहर फिर गहराने लगा है और निवेशकों की निगाहें फिलहाल बांडों से मिलने वाले प्रतिफल पर है जिसमें वृद्धि देखी जा रही है।


अमेरिका में बांड से आय में वृद्धि होने से बीते सप्ताह शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर रहा।

फ्यूचर्स एवं ऑप्शंस (एफएंडओ) के फरवरी महीने के अनुबंधों की एक्सपायरी इस सप्ताह गुरुवार फरवरी को होने जा रही है। वहीं, देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े अगले दिन शुक्रवार को जारी होंगे। इसी दिन देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर आउटपुट के आंकड़े भी जारी होंगे, जिन पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।

इन सबके बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के निवेश रुझान पर भी बाजार की निगाहें टिकी रहेंगी। फरवरी में एफपीआई इनफ्लो अब तक 24,900 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। वहीं, कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर आने वाली रिपोर्ट पर भी बाजार की नजर बनी रहेगी।


भारत में जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों के साथ-साथ वैश्विक आर्थिक आंकड़ों का भी बाजार पर असर देखने को मिलेगा। अमेरिका में टिकाऊ वस्तुओं की बिक्री के जनवरी महीने में आंकड़े गुरुवार को जारी होंगे। इससे पहले सोमवार को ही लोन प्राइम रेट की घोषणा होगी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले देसी करेंसी रुपये की चाल का भी घरेलू शेयर बाजार पर असर देखने को मिलेगा।

–आईएएनएस

पीएमजे/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)