एफएसएसएआई पर बयान लोकसभा की कार्यवाही का प्रमुख आकर्षण

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। खाद्य सुरक्षा पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बयान, नौ प्रमुख मंत्रालयों द्वारा सांसदों के सवालों के लिखित जवाब और कुछ समिति की रिपोर्टे शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही का मुख्य आकर्षण होंगी।

बजट 2021-2022 पर एक चर्चा के बाद, सदन का शेष समय निजी सदस्यों के विधेयक के दिन के लिए निर्धारित किया गया है।


निचले सदन में सदस्य शाम 4 बजे अपने निर्धारित समय पर इकट्ठे होंगे।

मुख्य आकर्षण में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) और अन्य मुद्दों के कामकाज पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर एक स्थायी समिति की रिपोर्ट में निहित सिफारिशों के कार्यान्वयन के बारे में एक बयान देंगे।

कपड़ा मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान, श्रम और रोजगार, आयुष, अल्पसंख्यक मामले, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, सदन की कार्यवाही के दौरान कागजात प्रस्तुत करेंगे।


रक्षा संबंधी, महिलाओं का सशक्तीकरण, सामाजिक न्याय और अधिकारिता और ग्रामीण विकास मंत्रालय की स्थायी समिति की रिपोर्ट को भी मेज पर रखा जाएगा।

–आईएएनएस

आरएचए/एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)