एफसी गोवा के बेदिया को कारण बताओ नोटिस जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासन समिति ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में चेन्नइयन एफसी के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान इंजुरी टाइम में हिंसक रवैया अपनाने के कारण एफसी गोवा के कप्तान इदु बेदिया को मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

आईएसएल की ओर से जारी बयान के अनुसार, गोवा और चेन्नइयन के बीच बम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में 13 फरवरी को खेले के मैच के इंजुरी टाइम में बेदिया कथित रूप से चेन्नइयन एफसी के दीपक टांगरी को दांत से काटते हुए दिखाई दिए। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला 3-3 से ड्रा रहा था।


आईएसएल ने आगे कहा बेदिया के खिलाफ चेन्नइयन एफसी के दीपक टांगरी के साथ कथित रूप से खराब बर्ताव करने की शिकायत मिली है। समिति ने उन्हें 17 फरवरी तक इस मामले पर अपना जवाब देने के लिए कहा है।

बयान में आगे कहा गया है, इस घटना के बाद उन्हें पीला कार्ड दिखाया गया था और यह उनके खिलाफ ऐसा चौथा मामला है। वह बुधवार को खेले जाने वाले टीम के अगले मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।

आईएसएल के सातवें सीजन में पिछले छह मैचों में ड्रॉ खेलने का छक्का लगा चुकी एफसी गोवा को अपना अगला मुकाबला बुधवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में तालिका की सबसे नीचली टीम ओडिशा एफसी के खिलाफ खेलना है।


गोवा इस समय 17 मैचों में 24 अंकों के साथ तालिका में चौथे नंबर पर है। हैदराबाद के भी 24 ही अंक है, लेकिन निजाम्स एक पायदान नीचे है। कोच जुआन फेरांडो की टीम गोवा के पूर्व चैंपियन बेंगलुरू एफसी से दो अंक ज्यादा है। गोवा को अभी लीग चरण में तीन मैच और खेलने हैं।

–आईएएनएस

ईजेडए-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)