एग्रो वर्ल्ड एक्सपो : सोनालिका ट्रैक्टर्स ने सोलिस 50 लांच किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश के प्रमुख ट्रैक्टर ब्रांड सोनालिका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लि. ने गुरुवार को यहां आयोजित एग्रो वर्ल्ड एक्सपो में सोलिस 50 (50 एचपी की श्रेणी में) ट्रैक्टर लांच किया, जो टार्क डायनेमिकली बैलेंस्ड इंजन, एयरोडायनेमिक डिजायन, ट्विन प्रोजेक्टर हेड लैंप, हाई लिफ्टिंग कैपिसिटी समेत अन्य उन्नत फीचर्स से लैस है। एग्रो वल्र्ड एक्सपो में सोनालिक इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स ने सोलिस 110 (110 एचपी श्रेणी) जो एसी केबिन के साथ है और सोलिस 90 (90 एचपी श्रेणी, एसी केबिन के साथ) और सोलिस 26 (26 एचपी श्रेणी) का प्रदर्शन किया, जिसके बारे में कंपनी का दावा कि यह अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर है।

कंपनी ने इसके अलावा एग्रो वर्ल्ड एक्सपो में जीटी 28 (28 एचपी श्रेणी), आरएक्स 50 सिकंदर 4 डब्ल्यूडी (52 एचपी श्रेणी), आरएक्स 42 सिकंदर 4 डब्ल्यूडी (42 एचपी श्रेणी) और डब्ल्यूटी 60 सिकंदर 4 डब्ल्यूडी का प्रदर्शन किया है। सोनालिका के सिकंदर सीरीज में हेवी ड्युटी इंजन लगे होते हैं, जिसे माइलेज को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है।


इस मौके पर सोनालिका समूह के प्रबंध निदेशक दीपक मित्ताल ने कहा, “हम चार देशों में नंबर 1 ट्रैक्टर ब्रांड है और 100 से ज्यादा देशों में हमारी उपस्थिति है। ग्राहक केंद्रित ब्रांड और दुनिया भर के किसानों की बदलती जरूरतों की गहरी समझ रखनेवाली कंपनी होने के नाते हमने हमेशा किसानों की समृद्धि के लिए उन्नत और वैयक्तिक समाधान मुहैया कराने पर ध्यान केंद्रित किया है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)