Eid Mubarak 2019 Wishes and Messages: इस ईद इन मैसेजेस के साथ दें दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद

  • Follow Newsd Hindi On  
Eid-ul-Fitr 2019: इस ईद इन मैसेजेस के साथ दें दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद

रमजान का पाक महीना खत्म होने वाला है। आज शाम को ईद का चांद नजर आने के साथ ईद का जश्न शुरू हो जाएगा। पूरे देश में कल ईद मनाई जाएगी। मुस्लिम समाज के लोगों के साथ मिलकर अन्य धर्मों के लोग इस बड़े त्यौहार का जश्न मनाएंगे।

इस्लाम में ‘ईद- उल-फितर’ दो बड़े त्यौहारों में से एक है। यह त्यौहार रमजान के पाक महीने के बाद मनाया जाता है। 29 या 30 दिन के रोजे रखने के बाद आखिरी रोजे की शाम को ईद का मुबारक चांद नजर आता है और इसी के साथ ईद का पर्व शुरू हो जाता है।


आज रमजान का 29वां रोजा है, जो आखिरी रोजा भी हो सकता है। सऊदी अरब में ईद भारत से एक दिन पहले मनाई जाती है। कल वहां ईद का चांद नजर आ गया था और आज सऊदी अरब के साथ अन्य कई खाड़ी देशों में ईद मनाई जा रही है। इसलिए कल भारत में ईद होने की पूरी संभावना है। शाम को चांद दिखने के साथ यह बड़ा त्यौहार शुरू हो जाएगा। मुस्लिम समाज के लोग रमजान के पूरे महीने रोजे रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। इस पाक महीने के बाद ईद मनाते हैं और भाईचारे का संदेश देते हैं।

आज शाम को ईद का चांद दिखने के साथ रोजेदार रमजान के पाक महीने को अलविदा कहेंगे और ईद की तैयारियां शुरू कर देंगे। पूरी दुनिया में ईद के चांद की बहुत चर्चा होती है। लोग ईद का चांद देख कर एक- दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं और अगले दिन ईद मनाते हैं। इस ‘ईद-उल-फितर’ आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेजेस के साथ ईद की मुबारकबाद दें।

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,


मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,

फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,

बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा,

ईद मुबारक !

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम कहना,

खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,

जब भी देखें वो तुझे,

मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना.

ईद मुबारक !

रात को नया चांद मुबारक,

चांद को चांदनी मुबारक,

फलक को सितारे मुबारक,

सितारों को बुलंदी मुबारक,

आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक…

ईद मुबारक !

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,

ईद मिटा देती है इंसानों में सारी दूरियां,

ईद है खुदा का एक नायाब तबारोक,

इसलिए कहते हैं ईद मुबारक.

ईद मुबारक !

रमजान में ना मिल सके,

ईद में नजरे ही मिला लूं,

हाथ मिलाने से क्या होगा,

सीधा गले से लगा लूं.

ईद मुबारक !

चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको,

धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,

दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,

हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए आपको.

ईद मुबारक !

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)