एजेज और स्लेजेज पॉडकास्ट के साथ सिएट ने की साझेदारी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। भारत की प्रमुख टायर निर्माता कंपनी सिएट ने भारत के सबसे बड़े क्रिकेट पॉडकास्ट में से एक एजेज और स्लेजेज के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के पीछे सिएट का लक्ष्य व्यापक क्रिकेट समुदाय के साथ जुड़ना है।

एजेज और स्लेजेज को अश्विन गर्ग, धनंजय चक (डीजे) और वरुण गर्ग द्वारा बनाया और होस्ट किया गया है। तीनों मेजबान सिंगापुर, लंदन और अमेरिका में रहने वाले कट्टर क्रिकेट प्रशंसक हैं। एजेज और स्लेजेज वह जगह है जहां वे सप्ताह की सबसे बड़ी क्रिकेट कहानियों के बारे में बात करने के लिए एक साथ आते हैं।


हर हफ्ते नए एपिसोड रिलीज होते हैं और इन्हें आईवीएम पॉडकास्ट, ऐपल पॉडकास्ट, स्पोटीफाई, सावन, गूगल पॉडकास्ट आदि जैसे ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर वितरित किया जाता है।

सिएट लिमिटिड के सीएमओ अमित तोलानी ने कहा, हमें एजेज और स्लेजेज के साथ जुड़ने पर गर्व है। एक माध्यम के रूप में पॉडकास्ट बहुत आकर्षक है और एक विस्तृत ग्राहक आधार तक पहुंचता है। श्रोताओं की व्यस्तता बहुत अधिक है। हम हमेशा नए माध्यमों का पता लगाने के लिए तत्पर रहते हैं और यह उसी दिशा में की गई साझेदारियों में से एक है। इसके अलावा, सिएट एक वैश्विक ब्रांड है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पॉडकास्ट की व्यापक पहुंच के कारण, हम नए दर्शकों तक भी पहुंच बनाएंगे।

–आईएएनएस


जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)