एक ही तरह का काम करते रहना पसंद नहीं : फिल्मकार जेम्स वान

  • Follow Newsd Hindi On  
एक ही तरह का काम करते रहना पसंद नहीं : फिल्मकार जेम्स वान

मनीला,  फिल्मकार जेम्स वान का कहना है कि उन्हें एक ही तरह का काम करते रहना पसंद नहीं और उन्हें अपनी कला को परिभाषित करने के लिए किसी भी लेबल की आवश्यकता नहीं है। वे लंबे समय से लेबल्स के खिलाफ लड़ते रहे हैं और खुद के लिए बनी धारणाओं को चुनौती देने से नहीं डरते।

वान ने यहां एक विशेष साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, “मुझे खुद पर कोई खास लेबल लगाना पसंद नहीं है। मुझे एक-ही तरह का काम करते रहना नापसंद है।”


अपनी नई फिल्म ‘एक्वामैन’ का प्रचार के दौरान वान ने कहा, “इसलिए हर बार जब लोग ऐसा करना शुरू करते हैं, मैं आगे बढ़ जाता हूं। जब उन्होंने मुझे किसी खास काम के लिए लेबल किया तो मैंने कुछ और किया। मैं ऐसा करता रहा हूं क्योंकि अंत में मैं एक फिल्मकार हूं। मुझे नहीं लगता कि ‘फिल्मकार’ लेबल के सामने कोई और लेबल होना चाहिए।”

‘सॉ’, ‘इंसीडियस’, ‘द कान्जुरिंग’ और ‘डेथ सेंटेन्स’ जैसी हॉरर फिल्में बनाने के बाद उन्हें ‘हॉरर मूवी मास्टर’ का जैसे ही टैग दिया गया, उन्होंने अपने काम के फलक को विस्तार देने का फैसला किया। मलेशिया में जन्मे फिल्मकार में ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ की फ्रेंचाइजी ‘फ्यूरियस 7’ के साथ हॉरर फिल्मों से दूरी बनाई।

ऑस्ट्रेलिया में पले बढ़े वान ने कहा, “मैं नई चीजों की कोशिश कर एक फिल्मकार के रूप में विकसित हो सकता हूं, ऐसा कुछ जो मुझे चुनौती दे है और मेरे क्षितिज का विस्तार करे।”


वर्तमान में, वान को वार्नर ब्रदर्स की फिल्म ‘एक्वामैन’ के लिए प्रशंसा मिल रही है। यह फिल्म भारत में 14 दिसम्बर को रिलीज हुई और सफल साबित हुई।

इस फिल्म को बनाने की प्रक्रिया के बारे में उन्होंने कहा, “जब आप ऐसी बड़ी फिल्में बना रहे हों तो हमेशा किसी न किसी तरह का दबाव होता है..लेकिन इस फिल्म को बनाने की प्रक्रिया सहज-सामान्य रही।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)