एक महीने में गेहूं की सरकारी खरीद का 70 फीसदी लक्ष्य पूरा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर पैदा हुई कठिन परिस्थिति में भी देशभर में सरकारी खरीद एजेंसियों ने चालू रबी विपणन वर्ष सीजन 2020-21 के दौरान महज एक महीने में किसानों से करीब 284 लाख टन गेहूं खरीदा है जोकि सरकार द्वारा तय लक्ष्य का करीब 70 फीसदी है।

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने शुक्रवार को एक ट्वीट के जरिए बताया, “रबी सीजन 2020-21 के लिए तय खरीद लक्ष्य के तहत किसानों से गेहूं और चावल की खरीद का काम जारी है।”


उन्होंने कहा, “भारतीय खाद्य निगम(एफसीआई) ने 14 मई तक 283.64 लाख टन गेहूं और 41.98 लाख टन चावल की खरीद कर ली है। सभी खरीद केंद्रों पर कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।”

सभी प्रमुख उत्पादक राज्यों को मिलाकर इस साल कुल 407 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया गया है। फसल वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून) के रबी सीजन में उत्पादित गेहूं के लिए केंद्र सरकार ने 1925 रुपये प्रतिक्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय किया है। सरकारी एजेंसियां इसी दर पर किसानों से गेहूं खरीदती है।

कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर 25 मार्च से देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन हो जाने से इस साल गेहूं की खरीद एक अप्रैल से आरंभ नहीं हो पाई। हालांकि बाद राज्यों ने वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लॉकडाउन के दौरान खरीद चालू करने का फैसला लिया, जिसकी मंजूरी केंद्र सरकार ने पहले ही दे दी थी, फिर भी पंजाब समेत अन्य राज्यों में 15 अप्रैल के बाद ही गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो पाई।


एफसीआई के आंकड़ों के अनुसार, पूरे देश में गुरुवार तक गेहूं की सरकारी खरीद 283.63 लाख टन हो चुकी थी, हालांकि पिछले साल इस अवधि के दौरान सरकारी एजेंसियों द्वारा 311.91 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी।

पंजाब ने सबसे ज्यादा 120.66 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद की है। वहीं, मध्यप्रदेश में करीब 78.49 लाख टन जबकि हरियाणा में 63.90 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई है। देश का सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में 14.10 लाख टन, राजस्थान में 5.93 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है।

चंडीगढ़ में 10,955 टन, दिल्ली में 15 टन, गुजरात में 13798 टन, हिमाचल प्रदेश में 2380 टन और जम्मू-कश्मीर में 11 टन गेहूं की खरीद हुई है। इसके अलावा बिहार में भी गेहूं की सरकारी खरीद हो रही है जहां दो सप्ताह पहले तक 17000 टन से ज्यादा खरीद हो चुकी थी।

केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2020-21 में देश के किसानों से सीधे न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर 407 लाख टन गेहूं की खरीद करने का लक्ष्य रखा है, जोकि पिछले साल के मुकाबले करीब 66 लाख टन अधिक है।

पंजाब ने इस साल 135 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है। वहीं, हरियाणा में 95 लाख टन, मध्यप्रदेश में 100 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 55 लाख टन और राजस्थान में 17 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद का लक्ष्य रखा गया है।

देश में इस साल गेहूं का करीब 11 करोड़ टन का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)