एक नए एकल गीत के लिए साथ आए डीजे आर3हब और कारन

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| भारतीय संगीतकार-गायक कारन ‘की कहना’ नामक एक आगामी मजेदार गाने के लिए डच डीजे आर3हब के साथ हाथ मिलाया है। भारतीय संगीत की दुनिया में डीजे आर3हब इस गीत के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं। अपनी पहली भारतीय परियोजना के बारे में बात करते हुए आर3हब ने कहा, “तकनीकी के माध्यम से अब दुनिया भर के कलाकारों संग जुड़ना काफी आसान हो गया है। ‘की कहना’ पूर्व और पश्चिम के मिलाप का एक बेहतर उदाहरण है।”

आर3हब इससे पहले कई और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों संग काम कर चुके हैं जिनमें वन डायरेक्शन (म्यूजिकल ग्रुप) के जैन मलिक भी शामिल हैं।


उन्होंने आगे कहा, “कारन ने गजब की धुन बनाई है और जब मैंने इसे पहली बार सुना, तो मैं तभी से इसका हिस्सा बनना चाहता था। मेरे ख्याल से नए साल में आपके प्ले लिस्ट में जुड़ने के लिए यह एक बेहतर गाना है।”

‘तारीफा’ फेम कारन द्वारा इसे गाया और कम्पोज किया गया है और उन्होंने आर3हब के साथ मिलकर इसका सह-निर्माण किया है। गीत के बोल सिद्धांत कौशल ने लिखे हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)