एक तरह के किरदार करना पसंद नहीं : रॉबर्ट पैटिंसन

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 19 मार्च (आईएएनएस)| अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन ने कहा कि उन्हें बार-बार एक ही तरह के किरदार निभाना पसंद नहीं है क्योंकि एक ही तरह का किरदार करते देख वह खुद ही अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करने लगते हैं जिसके बाद उन्हें व्याकुलता होने लगती है।

पैटिंसन ने ‘लिटिल वाइट लाइज’ मैगजीन को बताया, “मैं जैसे ही खुद को थोड़ा सा भी दोहराता हूं तो मुझे अचानक व्याकुलता होने लगती है। अगर आप किसी अनजानी चीज की ओर कदम बढ़ाते हैं तो आप खुद को जज नहीं कर सकते क्योंकि आप वास्तव में नहीं जानते कि आप क्या कर रहे हैं।”


उन्होंने कहा, “यहां तक कि मैं अपनी आवाज के साथ भी एक ही तरह की चीज नहीं कर पाता। इसलिए मैं अपने सामान्य लहजे में कुछ नहीं करता क्योंकि उससे मुझे काम यह नहीं लगता कि मैं कुछ कर रहा हूं।”

पैटिंसन ने यह भी कहा कि उन्हें ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित किरदार निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)