एकाग्र और फिट रहना लॉकडाउन में सबसे बड़ी चुनौती : लोवरेन

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 2 मई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के फुटबाल क्लब लिवरपूल और क्रोएशिया के खिलाड़ी डेजान लोवरेन ने माना है कि उनके लिए इस लॉकडाउन में फिट रहना और एकाग्र रहना एक चुनौती है।

लोवरेन ने क्रोएशिया के अखबार स्पोर्ट्सके नोवोस्ती से कहा, “यह आसान नहीं है, क्योंकि हम अपने घर में 46 दिनों से बंद हैं। मानसिक तौर पर ठीक रहना चुनौती बन गया है। मैं जितना हो खुद से वर्कआउट करता हूं। मैं अपने बेटे के साथ लॉन में गेंद के साथ खेलता हूं, लेकिन टीम के साथ ट्रेनिंग करना अलग है।”


उन्होंने कहा, “मैं किसी तरह प्रेरित रहने की कोशिश करता हूं। मैं सुबह उठता हूं और अपने आप से कहता हूं कि आज मैं काफी ट्रेनिंग करूंगा और कम से कम मैंने कुछ वजन तो कम कर लिया।”

36 साल के खिलाड़ी को उम्मीद है कि फुटबाल जब शुरू होगा तो कैंलेंडर जो पहले से ही बिगड़ चुका है और नहीं बिगड़ेगा।

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि यूईएफए के अध्यक्ष अलेक्जेंडर केफेरिन और यूईएफए तथा फीफा के बाकी सभी लोग इस तरह का समाधान निकालेंगे कि हमें 30 दिन में 15 मैच नहीं खेलने पड़ेंगे।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)