मुंबई, 4 सितम्बर (आईएएनएस)| पोलो टीम ला पेगास्स एक्सट्रीम पोल लीग (एक्सपीएल) में हिस्सा लेने वाली भारत की इकलौती टीम होगी। मुंबई स्थित इस टीम ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। एक्सपीएल अर्जेटीना के पूर्व खिलाड़ी जुआन जावालिया द्वारा आयोजित की जा रही लीग है। इस लीग का पहला संस्करण इसी साल से शुरू होगा जिसकी ईनामी राशि 724, 000 डालर है। यह लीग अर्जेटीना में खेली जाएगी।
विश्व की पहली पेशेवर पोलो लीग में शामिल होने वाली भारत की पहली टीम बनने पर ला पेगास्स के मालिक साजन जिंदल ने कहा, “अर्जेटीना ओपन पोलो चैम्पियनशिप के साथ साझेदारी के बाद हमें यह अहसास हुआ कि हमारे लिए इस लीग से जुड़ना स्वाभाविक है। यह एक नया विचार है जिसमें खेल को बढ़ावा देने का माद्दा है।”
इस पर जावालिया ने कहा, “यह एक बहुत ही स्वागत योग्य कदम है और हम संजय जिंदल और ला पेगास्स पोलो द्वारा खेल को बढ़ावा और लोकप्रिय बनाने में लगातार दिखाई जा रहे जुनून की सराहना करते हैं।”
एक्सपीएल 25 सितंबर से शुरू होने वाला है और फाइनल 5 अक्टूबर को ब्यूनस आयर्स के पिलर पोलो ग्राउंड में खेला जायेगा।