एक्सप्रेस सेवाओं के पूर्ण स्वामित्व के लिए अतिरिक्त निवेश करेगा यूपीएस

  • Follow Newsd Hindi On  

मुम्बई, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| यूपीएस ने भारत में अपनी एक्सप्रेस सेवाओं का पूर्ण स्वामित्व लेने के लिए गुरुवार को अतिरिक्त निवेश करने की घोषणा की। इससे पहले कंपनी एक्सप्रेस सर्विस के संयुक्त उपक्रम में मजबूत स्थिति में थी और भारत में केवल यूपीएस के अंतर्राष्ट्रीय एक्सप्रेस स्मॉल पैकेज शिपिंग बिजनेस के लिए काम करती थी। यूपीएस भारत में बड़े बिजनेसों और एसएमई (छोटे एवं मंझोले उद्योग) को पूरे विश्व के बाजार में ग्राहकों के साथ कारोबार के विस्तार में मदद करती है। पूर्ण स्वामित्व ग्रहण करने के लिए यूपीएस के कदम तथा योजनाबद्ध नेटवर्क अपग्रेड से तेजी से विकसित हो रहे बाजारों एवं देशों में सामरिक निवेश करने की कंपनी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। भारत इस समय दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्थाओ में से एक है।

यूपीएस अध्यक्ष (भारतीय उपमहाद्वीप, मिडिल ईस्ट एवं अफ्रीका) ने कहा, “विश्व बैंक ने कहा है कि 2017 से 2019 के बीच विश्व की अर्थव्यवस्था 6.5 खरब डॉलर तक बढ़ जाएगी। इस विस्तार में 8.6 प्रतिशत की जीडीपी के साथ भारत तीसरा सबसे ज्यादा वृद्धि वाला देश होगा । हाल के सालों में भारत शिपिंग और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में प्रमुख खिलाड़ी बनकर उभरा है और यूपीएस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार एवं सप्लाई चेन की जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ”भारत में हमारे अंतर्राष्ट्रीय स्मॉल पैकेज एक्सप्रेस बिजनेस में पूर्ण स्वामित्व के साथ यूपीएस, भारत और इस क्षेत्र में अगले चरण के विस्तार के लिए तैयार हो जाएगा।”


पिछले कई सालों से यूपीएस ने अपनी हवाई मालभाड़ा सेवाओं के निर्माण में भारी निवेश किया है। कंपनी ने नई क्षमताएं, टेक्नॉलॉजी और विशेषज्ञता हासिल कर ली है और अपनी संपूर्ण ऑपरेशनल क्षमता की वृद्धि के लिए परफॉर्मेंस के नए मापदंड स्थापित कर दिए हैं। हाल ही में यूपीएस ने हैदराबाद में एक इकाई का उद्घाटन किया, जो स्मॉल पैकेज, सप्लाई चेन समाधानों एवं कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स के लिए इंटीग्रेटेड सेवाएं प्रदान करेगा। इससे बिजनेस में ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मकता एवं दक्षता आएगी।

अप्रैल में अहमदाबाद में एक और इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सुविधा की शुरूआत के साथ अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए यूपीएस ने भारत में निवेश की अपनी कार्ययोजना जारी रखी। इस स्थान से ग्राहकों को अमेरिका और यूरोप के बाजारों में 48-घंटे का डिलीवरी टाईम प्रदान किया जाता हे। यह क्षमता गुजरात में बिजनेस के लिए बहुत आकर्षक है – भारत से वस्तुओं के निर्यात में गुजरात का योगदान देखते हुए यह सामरिक महत्व का विकल्प है।

यूपीएस के लिए भारतीय उपमहाद्वीप के प्रबंध निदेशक राशिद फगार्टी ने कहा, “सीमाओं से आगे जाकर व्यापार का विस्तार करके अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलने के इच्छुक बिजनेसों के लिए लॉजिस्टिक्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सप्लाई चेन मैनेजमेंट में हमारी विशेषज्ञता ग्राहकों को बिजनेस करना आसान बनाने, टेक्नॉलॉजी तेजी से अपनाने तथा औद्योगिक निर्माण, हाई टेक, फार्मास्युटिकल निर्माण एवं अन्य सहयोगी औद्योगिक सेगमेंट्स के विकास में मदद करती है। यह निवेश विकास को बढ़ावा देगा और विस्तार में मदद करेगा।”


भारत में इंटरनेशनल स्मॉल पैकेज बिजनेस का पूर्ण स्वामित्व प्राप्त करना, यूपीएस के ग्लोबल नेटवर्क निवेश कार्ययोजना का हिस्सा है। यूपीएस दुनिया के लगभग 3 प्रतिशत जीडीपी को सेवाएं देता है और प्रतिदिन 220 देशों एवं राज्यों में पहुंचता है। एक सदी से ज्यादा के अनुभव के साथ यूपीएस अपनी क्षमता एवं टेक्नॉलॉजी में निवेश कर रहा है, ताकि स्मार्ट ग्लोबल लॉजिस्टिक्स नेटवर्क का निर्माण किया जा सके, जो अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की बढ़ती मांग को पूरा करे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)