Bihar Election 2020: बिहार के दो दिवसीय दौरे पर निर्वाचन आयोग की टीम, जल्द हो सकता है चुनाव तारीखों का ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
Election Commission

Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) की दो सदस्यीय टीम सोमवार को बिहार के दो दिनों के दौरे पर आ रही है। उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन की अगुवाई में 2 सदस्यीय टीम आज को पटना आएगी।

बिहार आने वाली निर्वाचन आयोग की टीम पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और बोधगया में बैठक करेगी। टीम द्वारा राज्य के चार शहरों में जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनावी समीक्षा की जाएगी। भारत निर्वाचन की टीम में उपनिर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और उपनिर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार शामिल हैं।


निर्वाचन आयोग (Election Commission) की दो सदस्यीय टीम पटना पहुंचने के बाद टीम सीधे मुजफ्फरपुर जाएगी जहां बिहार के उत्तरी इलाके के जिलों में होने वाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा पटना में होने वाली बैठक में पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, सिवान और गोपालगंज की तैयारियों की समीक्षा होगी।

इस दो दिवसीय दौरे पर टीम 15 तारीख को भागलपुर और गया का रुख करेगी जहां भागलपुर में आयोजित बैठक में बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया जैसे जिलों की समीक्षा की जाएगी तो वहीं इन बैठकों में सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम और एसपी एसएसपी और एसपी को ताजा रिपोर्ट के साथ शामिल होने का निर्देश दिया गया है।

अभी तक मिली खबरों के मुताबिक पटना में सोमवार को चुनाव की समीक्षा बैठक शाम के 3:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी, जबकि 15 सितंबर को दिन में भागलपुर में यह बैठक होनी है वहीं शाम के समय बोधगया में भी चुनाव आयोग की बैठक होगी। इस बैठक को बिहार में होने वाले चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)