भागलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, बिहार: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

  • Follow Newsd Hindi On  
भागलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, बिहार: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

भागलपुर बिहार का प्रमुख लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है। भागलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एक बार फिर से नया सांसद चुनने के लिए तैयार है। 2014 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन को नजदीकी मुकाबले में हराया था। भागलपुर का चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है। महागठबंधन खेमे से यह सीट राजद के हिस्से गयी है और पार्टी ने एक बार फिर शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल पर भरोसा जताया है। वहीं, एनडीए की ओर से यह सीट जेडीयू (जदयू) के खाते में गयी है। जेडीयू ने अजय कुमार मंडल को टिकट दिया है।

भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।


भागलपुर जिला मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और बांका जिलों से घिरा है। इस क्षेत्र से झारखंड के गोड्डा और साहबगंज जिलों की सीमाएं जुड़ती हैं। इस क्षेत्र में गंगा नदी पर बना विक्रमशिला सेतु देश का पांचवा सबसे लंबा पुल है। यहां बूढ़ानाथ मंदिर, बाबा वृद्धेश्वरनाथ मंदिर धार्मिक स्‍थान हैं। यह क्षेत्र रेशम उद्योग के लिए पूरे देश में जाना जाता है। यहां तसर से भागलपुरी साड़ी बनाने के कारखाने भी हैं। कृषि विश्वविद्यालय, तिलका मांझी विश्वविद्यालय, सिल्क इंस्टीट्यूट यहां के प्रमुख शैक्षिण संस्‍थान हैं।

भागलपुर लोकसभा सीट में छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं- पीरपैंती, कहलगांव, गोपालपुर, बिहपुर, भागलपुर और नाथनगर। इस लोकसभा क्षेत्र में करीब 18,23,036 मतदाता हैं।

भागलपुर संसदीय क्षेत्र का इतिहास

भागलपुर लोकसभा सीट के लिए सबसे पहले 1951 में चुनाव हुए थे। तब यह क्षेत्र दरभंगा और भागलपुर एक साथ मिला हुआ था। बाद में परिसीमन में दोनों इलाके अलग हो गए। 2014 के चुनाव में बीजेपी के शाहनवाज हुसैन और आरजेडी के प्रत्याशी शैलेश कुमार मंडल के बीच सीधी टक्कर थी। इसमें मंडल विजयी रहे और उन्हें 3,67,623 वोट मिले। उपविजेता रहे शाहनवाज हुसैन को 3,58,138 वोट मिले। शाहनवाज हुसैन मात्र 9 हजार वोटों से हारे थे। तीसरे स्थान पर जेडीयू के अबु कैसर रहे थे जिन्हें 1,32,256 वोट मिले। इस चुनाव में चौथे और पांचवें स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार थे।


हालांकि इसके पिछले दो चुनाव में शाहनवाज यहां से विजयी हुए थे। 2006 उपचुनाव में शाहनवाज हुसैन ने आरजेडी के शकुनी चौधरी को हराया था। वहीं 2009 के लोकसभा चुनाव में भी शाहनावज ही जीते थे। इस बार भी उन्होंने आरजेडी के शकुनी चौधरी को ही हराया था।

इस बार भी एनडीए और महागठबंधन के बीच टक्कर

इस बार भी यहां एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है। इस बार कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। लेकिन टक्कर आरजेडी के शैलेश कुमार और जनता दल युनाइटेड के अजय कुमार मंडल के बीच है। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद आशिक इब्राहिमी, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट से दीपक कुमार, आम आदमी पार्टी से सत्येंद्र कुमार और भारतीय दलित पार्टी से सुशील कुमार दास चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा अभिषेक प्रियदर्शी और नुरुल्लाह बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं।

निवर्तमान सांसद: शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल

लोकसभा चुनाव 2014

शैलेश कुमार, राजद – 3,67,623
सैयद शाहनवाज हुसैन, बीजेपी – 3,58,138
अबू कैसर, जेडीयू – 1,32,256

2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रमुख उम्मीदवार

  • शैलेश कुमार, राजद
  • अजय कुमार मंडल, जेडीयू

दूसरे चरण के चुनाव लिए महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना  जारी 19 मार्च
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 26 मार्च
नामांकन पत्र की जांच 27 मार्च
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 29 मार्च
मतदान की तारीख 18 अप्रैल
मतगणना की तारीख 23 मई

लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में 18 अप्रैल को इन सीटों पर होगी वोटिंग, देखें राज्यवार सूची

बिहार: लोकसभा चुनाव में किस जिले में किस दिन होगा मतदान

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)