हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, बिहार: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

  • Follow Newsd Hindi On  
हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, बिहार: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

बिहार का हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एक बार फिर से नया सांसद चुनने को तैयार है। 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए खेमे से लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने यहाँ से कांग्रेस के संजीव प्रसाद टोनी को हराया था। इस बार रामविलास ने अपने भाई पशुपति पारस को मैदान में उतारा है। पशुपति पारस इस सीट पर एनडीए के उम्मीदवार है। वहीं विपक्षी गठबंधन ने शिवचंद्र राम को उम्मीदवार बनाया है। राम विलास पासवान के भाई पशुपति पारस वर्तमान में बिहार सरकार में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री हैं। वह लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और अलौली विधानसभा सीट से विधायक हैं।

हाजीपुर लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 6 मई को वोट डाले जाने हैं।


हाजीपुर, वैशाली जिले का मुख्यालय भी है। इस शहर में भारतीय रेल के पूर्व-मध्य रेलवे मुख्यालय भी है। देश की दो बड़ी नदियों गंगा और गंडक इस इलाके से जुड़कर बहती हैं। केले, आम और लीची के उत्पादन के लिए यह पूरे भारत में मशहूर है। हिंदू मान्यताओं में गज (हाथी) और ग्राह (मगरमच्छ) की लड़ाई में प्रभु विष्णु के स्वयं यहां आकर गज को बचाने और ग्राह को शापमुक्त करने का वर्णन है। भगवान बुद्ध के प्रिय शिष्य आनंद की अस्थियां इस क्षेत्र में ही जमींदोज हैं। इसके अलावा विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला भी इसी इलाके में लगता है।

हाजीपुर लोकसभा सीट का इतिहास

हाजीपुर सीट एससी आरक्षित है। इस सीट पर अबतक 15 बार संसदीय चुनाव हुए जिसमें कांग्रेस को 4 बार, कांग्रेस (गठबंधन) को 1 बार, जनता पार्टी को 2 बार, जनता दल को 4 बार, जेडीयू को 2 बार और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को 2 बार जीत मिली है। इस सीट पर बीजेपी और आरजेडी एक बार भी चुनाव नहीं जीत पाई है।

केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान पासवान यहां से 8 बार सांसद रह चुके हैं। पासवान ने कभी यहां सबसे ज्यादा मतों से जीत का रिकॉर्ड कायम किया है। हालांकि 2009 के लोकसभा चुनाव में पासवान को जेडीयू के रामसुंदर दास के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। रामविलास पासवान इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि उन्होंने तबीयत का हवाला देते हुए राज्यसभा जाने का फैसला किया है।


हाजीपुर संसदीय सीट का समीकरण

हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें आती हैं- हाजीपुर, लालगंज, महुआ, राजा पाकर, राघोपुर और महनार। राघोपुर और लालगंज क्षेत्र ऐसा है जहां से लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी का कब्जा रहा है। उनके बेटे तेजस्वी यादव यहीं से विधायक हैं। जीत का हिसाब देखें तो 2015 के विधानसभा चुनाव में 6 में से 3 सीटों पर आरजेडी और 1-1 सीट पर बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने जीत हासिल की है।

हाजीपुर में मतदाताओं की कुल संख्या 18,17,916 है। जिसमें पुरुष मतदाता 9,78,792 और महिला मतदाता 8,39,065 हैं। जातीय आधार पर इस क्षेत्र में यादव, राजपूत, भूमिहार, कुशवाहा, पासवान और रविदास की संख्या सर्वाधिक है। अति पिछड़ों की भी अच्छी संख्या है जिनकी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

निवर्तमान सांसद: रामविलास पासवान

लोकसभा चुनाव 2014

रामविलास पासवान, लोजपा – 4,55,652
संजीव प्रसाद टोनी, कांग्रेस  – 2,30,152
राम सुंदर दास, जेडीयू – 95,790

2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रमुख उम्मीदवार

  • पशुपति कुमार पारस, लोजपा/एनडीए
  • शिव चंद्रराम,राष्ट्रीय जनता दल/महागठबंधन
  • उमेश दास, बसपा

पांचवें चरण के चुनाव लिए महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना  जारी 10 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल
नामांकन पत्र की जांच 20 अप्रैल
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल
मतदान की तारीख 6 मई
मतगणना की तारीख 23 मई

लोकसभा चुनाव 2019: पांचवें चरण में 6 मई को इन सीटों पर होगी वोटिंग, देखें राज्यवार सूची

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)