दिल्ली में ‘आप’ को हराने के लिए कांग्रेस और बीजेपी की साठगांठ : पंकज गुप्ता

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली में ‘आप’ को हराने के लिए कांग्रेस और बीजेपी की साठगांठ : पंकज गुप्ता

इतिहास देखें तो चांदनी चौक का चुनाव देश का मूड बताता है। जिस पार्टी के सांसद को यहां से जीत मिलती है, उसकी पार्टी की सरकार केंद्र में बनती है। देश की राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक चांदनी चौक पर इस बार फिर सबकी नज़रे टिकी हुई हैं। यह निर्वाचन क्षेत्र बहुत घनी आबादी वाला है। इसमें लाहोरी दरवाजा से लेकर चौक कोतवाली तक चांदनी चौक को कवर करते हुए फतेहपुरी मस्जिद में तक का इलाका आता है।

आईटी प्रोफेशन को छोड़कर सक्रिय राजनीति में कदम रखने वाले पंकज गुप्ता  चांदनी चौक लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं।  राजनीति में आने से लेकर इस चुनावी मैदान में उतरने तक पंकज गुप्ता ने न्यूज्ड से इस क्षेत्र के तमाम मुद्दों पर खास बातचीत की।


चांदनी चौक की लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में बुनियादी मुद्दे काफी हद तक एक जैसे हैं। जिनमें अवैध अतिक्रमण, सड़कों पर ट्रैफिक का दवाब, खराब बुनियादी ढांचे जैसी नागरिक सुविधाओं, पानी की किल्लत और सीलिंग जैसी समस्याएं शामिल हैं।

कहा जाता है कि, पुरानी दिल्ली की गलियां राजनीति के दिग्गजों को खुब लुभाती हैं। चांदनी चौक पर 1957 से लेकर 2014 तक कुल 14 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। इनमें से कांग्रेस (आईएनसी) अब तक नौ बार जीत चुकी है वहीं बीजेपी चार बार यहां से जीत दर्ज कर चुकी है। इस बार कांग्रेस ने चांदनी चौक से वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री और यहां से मौजूदा सांसद डॉ. हर्षवर्धन को मैदान में उतारा है। 2014 में दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय देखा जा रहा है।


आपको बता दें कि दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे और सभी नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही देश में अगली सरकार किसकी बनेगी इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)