मुरादाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, उत्तर प्रदेश: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

  • Follow Newsd Hindi On  
मुरादाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, उत्तर प्रदेश: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक मुरादाबाद फिर से नया सांसद चुनने को तैयार है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के कुंवर सर्वेश सिंह ने सपा के डॉ. एसटी हसन को हराया था। बसपा उम्मीदवार हाजी मुहम्मद याकूब तीसरे स्थान पर रहे थे। भाजपा ने निवर्तमान सांसद कुंवर सर्वेश कुमार को ही मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने चर्चित शायर इमरान प्रतापगढ़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है। सपा-बसपा गठबंधन की ओर से डॉक्टर एसटी हसन उम्मीदवार हैं।

मुरादाबाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक पुराना शहर है। यह 1600 में मुगल सम्राट शाहजहां के पुत्र मुराद द्वारा स्थापित किया गया था; नतीजतन शहर मुरादाबाद के रूप में जाना जाने लगा। यह शहर उत्तरी अमेरिका और यूरोप में पीतल हस्तशिल्प के अपने विशाल निर्यात के लिए प्रसिद्ध है, और इस प्रकार इसे ‘ब्रास सिटी’ या पीतल नगरी (स्थानीय भाषा में) भी कहा जाता है।


मुरादाबाद पीतल के काम के लिए प्रसिद्ध है और दुनिया भर में हस्तशिल्प उद्योग में खुद के लिए एक जगह बना है। आधुनिक कारीगरों द्वारा बनाए गए आधुनिक, आकर्षक, और कलात्मक पीतल के बर्तन, गहने और ट्राफियां मुख्य शिल्प हैं। आकर्षक पीतल के बर्तन संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी और मध्य पूर्व एशिया जैसे देशों को निर्यात किए जाते हैं।

मुरादाबाद लोकसभा सीट का इतिहास

इस सीट पर 1952 में पहली बार चुनाव हुआ। 1952 से 1967 तक ये सीट कांग्रेस के खाते में थी, लेकिन 1967 और 1971 में हुए चुनाव में जनसंघ ने इस सीट पर कब्जा जमाया। 1977 में हुए लोकसभा चुनाव में रालोद ने इस सीट को जीता, लेकिन 1980 में एक बार फिर जनता दल के हाथ ये सीट आ गई।

1984 में राजीव गांधी की लहर में ये सीट फिर कांग्रेस के हाथ में रही, लेकिन ये कामयाबी बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं रही। 1989, 1991 में ये सीट जनता दल के खाते में, 1996, 1998 में समाजवादी पार्टी के खाते में गई। कांग्रेस से टूटकर बनी जगदंबिका पाल की अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस ने 1999 के चुनाव में इस सीट से जीत दर्ज की। 2004 में इस सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा हुआ तो वहीं 2009 में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन यहां से सांसद चुने गए। 2014 में भारतीय जनता पार्टी पहली बार यहां से जीती थी।


मुरादाबाद संसदीय सीट का समीकरण

मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें बढ़ापुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण और मुरादाबाद नगर शामिल हैं। इन पांच में मुरादाबाद ग्रामीण और ठाकुरद्वारा 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के खाते में गई थीं जबकि बाकी तीन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कब्जा किया था। इस संसदीय क्षेत्र में वोटरों की संख्या 19,41,267 है, जिसमें से 10,39,35 पुरुष वोटर और 9,2,114 महिला वोटर हैं।

मुस्लिम वोटर्स बहुतायत

मुरादाबाद लोकसभा सीट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल इलाकों में से एक है और राजनीतिक मायनों से इस सीट की काफी अहमियत है। मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सत्ता की चाबी मुस्लिम वोटरों के हाथ में मानी जाती है। यहां पर कुल 52.14% हिंदू और 47.12% मुस्लिम जनसंख्या है। 2014 में इस सीट पर कुल 17 लाख से अधिक वोटर थे। इनमें 9,61,962 पुरुष और 8,10,084 महिला वोटर थे। पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 63.7 फीसदी मतदान हुआ था।

2014 लोकसभा चुनाव

2014 में पहली बार मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत हुई। उत्तर प्रदेश में भाजपा 71 सीटें जीत कर आई थी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसने क्लीन स्वीप किया था। कुंवर सर्वेश कुमार को कुल 4,85224 वोट मिले थे, जबकि सपा के डॉ. एसटी हसन को 3,97,720 वोट मिले थे। वहीं तीसरे स्थान पर बसपा उम्मीदवार हाजी मुहम्मद याकूब थे जिन्हें 1,60,945 वोट मिले थे। कांग्रेस को पांचवें नंबर से संतोष करना पड़ा था। इसबार मुकाबला त्रिकोणीय होने के कारण इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। एक तरफ जहां कुंवर सर्वेस कुमार के सामने जीत को बरकरार रखना चुनौती होगी, वहीं सपा-बसपा के एक साथ आने से डॉ. एसटी हसन की दावेदारी मजबूत हो गई है। मगर इन सब के बीच कांग्रेस के उम्मीदवार और चर्चित शायर इमरान प्रतापगढ़ी के मैदान में आने से मुकाबला त्रिकाणीय हो गया है।

निवर्तमान सांसद: कुंवर सर्वेश कुमार

लोकसभा चुनाव 2014

कुंवर सर्वेश कुमार (भाजपा) – 4,85,224
डॉ. एसटी हसन (सपा) – 3,97,720
हाजी मुहम्मद याकूब (बसपा) – 1,60,945

2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रमुख उम्मीदवार

  • कुंवर सर्वेश कुमार, भाजपा
  • डॉ. एसटी हसन, गठबंधन
  • इमरान प्रतापगढ़ी, कांग्रेस

तीसरे चरण के चुनाव लिए महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना  जारी 28 मार्च
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल
नामांकन पत्र की जांच 5 अप्रैल
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 8 अप्रैल
मतदान की तारीख 23 अप्रैल
मतगणना की तारीख 23 मई

लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण में 23 अप्रैल को इन सीटों पर होगी वोटिंग, देखें राज्यवार सूची

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)