उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, बिहार: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

  • Follow Newsd Hindi On  
उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, बिहार: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

बिहार का उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एकबार फिर से नया सांसद चुनने को तैयार है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नित्यानंद राय ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता को लगभग डेढ़ लाख मतों से हराया था। इस बार भाजपा ने यहां से फिर नित्यानंद राय पर भरोसा जताया है। महागठबंधन की तरफ से रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं। कहने को तो यहां से 18 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और रालोपसा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच सीधा मुकाबला है।

उजियारपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होने हैं।


उजियारपुर लोकसभा सीट का इतिहास

उजियारपुर बिहार के 40 संसदीय क्षेत्रों में एक है। समस्तीपुर जिले में रोसड़ा लोकसभा क्षेत्र के विलोपन के बाद 2009 में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया। पहले चुनाव में मुख्य चुनावी मुकाबला राजद व जदयू के बीच हुआ था जिसमें जदयू की अश्वमेध देवी ने राजद के आलोक मेहता को शिकस्त दी थी। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के नित्यानंद राय ने भी राजद के आलोक मेहता को हराया था। इस चुनाव में अश्वमेध देवी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था।

उजियापुर संसदीय सीट का समीकरण

उजियापुर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें आती हैं- पातेपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीन नगर और विभूतिपुर। 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में विभूतिपुर, मोहवा और सरायरंज पर जदयू ने जीत दर्ज की थी वहीं, पातेपुर, उजीयारपुर और मोहिउद्दीन नगर सीट राजद के खाते में आई थी।

पिछले चुनाव में इस सीट पर कुल 14,24,012 मतदाता थे जिनमें 6,61,346 महिला और 27 किन्नर वोटर शामिल थे। यहाँ यादव और कुशवाहा वोटरों का दबदबा है। यही वजह है कि पिछली बार भाजपा ने यहां से नित्यानंद राय को टिकट दिया था। इसके अलावा यहां सवर्ण और मुस्लिम वोटर गेम चेंजर हो सकते हैं। अति पिछड़ी जाति की भी संख्या हार और जीत के समीकरण को प्रभावित करती है।


निवर्तमान सांसद: नित्यानंद राय

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

नित्यानंद राय (बीजेपी) – 3,17,352
आलोक कुमार मेहता (राजद) – 2,56,883
अश्वमेध देवी, जदयू – 1,19,669

2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रमुख उम्मीदवार

  • नित्यानंद राय, बीजेपी/एनडीए
  • उपेंद्र कुशवाहा, रालोपसा /महागठबंधन
  • अजय कुमार, सीपीएम

चौथे चरण के चुनाव लिए महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना  जारी 2 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल
नामांकन पत्र की जांच 10 अप्रैल
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 12 अप्रैल
मतदान की तारीख 29 अप्रैल
मतगणना की तारीख 23 मई

लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में 29 अप्रैल को इन सीटों पर होगी वोटिंग, देखें राज्यवार सूची

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)