साल का अंत आते आते भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है। खास कर टू-व्हीलर वाहनों में ग्राहक ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ग्राहकों की इसी रूची को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को लांच करने की रेस में लगी हैं। अब भारत में प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Okinawa अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Oki100 को लांच करने की तैयारी में लगी हुई है।
घरेलू बाजार में पेश की जाने वाली कंपनी की तरफ से यह पहली बाइक होगी। पहली बार इस बाइक को बीते ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। अब यह खबर है कि कंपनी इस बाइक को अगले साल मार्च महीने में लॉन्च कर सकती है। यह बाइक पूरी तरह से देसी होगी, इसका निर्माण कंपनी लोकल कंपोनेंट की ही मदद से कर रही है।
कंपनी ने इस बाइक में 2.5 kW की क्षमता का लिथियम-ईऑन बैटरी का इस्तेमाल किया है। 100 किलोमीटर प्रतिघंटा इसकी टॉप स्पीड होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसके अलावां कंपनी कनेक्टिविटी फीचर्स को भी इस बाइक में शामिल करने की तैयारी में है। इसकी मदद से चालक जियो फेंसिंग, व्हीकल स्टैट मॉनिटरिंग और और बैटरी चेक जैसे फीचर्स का प्रयोग करने में सक्षम होगी।
ये होंगे फिचर्स
Oki100 में कंपनी ने नए ट्रेंड के अनुसार LED हेडलैंप और टेललैंप की सुविधा दी है। कंपनी की तरफ से इसके अलावां दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। इसके अलावां फ्रंट में यूएसडी फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत 1 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।