एलेक बाल्डविन ने ट्रंप को बताया ‘वायरस’

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| दुनिया भर में चल रहे कोविड-19 के प्रकोप के बीच अभिनेता एलेक बाल्डविन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वर्णन ‘अमेरिका का वायरस’ के रूप में किया है। टेलीविजन शो ‘सैटरडे नाइट लाइव’ में ट्रंप का हास्यपूर्ण चित्रण करने के लिए समीक्षकों द्वारा प्रशंसित बाल्डविन ने अपने और अपनी पत्नी हिलारिया के फाउंडेशन के ट्विटर अकांउट से एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “अमेरिका में वायरस की शुरूआत साल 2017 के जनवरी में हुई और अब वैक्सीन नवंबर में आने वाला है।”

यहां उनका तात्पर्य आगामी राष्ट्रपति चुनाव से है।


इससे पहले कोरोनावायरस का प्रकोप इस कदर बढ़ने से पहले बाल्डविन ने फरवरी में एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ट्रंप ‘एक महामारी है, जिससे दुनिया को खतरा है।’

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में नोवेल कोरोनावायरस का उल्लेख ‘चीनी वायरस’ और ‘कुंग फ्लू’ के रूप में किया था, जिसके चलते उन्हें तीव्र आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)