एलजी ने लॉन्च किया ऑफिस यूज प्रोजेक्टर

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल, 22 फरवरी (आईएएनएस)। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को दक्षिण कोरियाई घरेलू उपकरण निर्माता रूप में ऑफिस के इस्तेमाल के लिए लेजर प्रोजेक्टर लॉन्च किया।

कंपनी के अनुसार, एलजी प्रोबीम लेजर प्रोजेक्टर के दो नए मॉडल बीयूपीएसएसटी और बीएफ60पीएसटी दक्षिण कोरिया में उपलब्ध हैं।


प्रोबीम व्यावसायिक प्रोजेक्टर ब्रांड है, जिसका पिछले साल एलजी ने अनावरण किया था। घर में उपयोग करने वाले प्रोजेक्टर के लिए कंपनी सिनेबीम ब्रांड का उपयोग कर रही है।

योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक एलजी ने कहा कि दो नए प्रोबीम प्रोजेक्टर में 6,000 एएनएसआई लुमेन चमकते हैं, जो बीयू60पीएसटी मॉडल के साथ 4के यूएचडी रिजॉल्यूशन को 300 इंच तक बढ़ाता है।

–आईएएनएस


एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)