एलजी रौलेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन पर कर रही है काम : रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

सियोल, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसका रौलेबल डिस्प्ले होगा। समाचार पोर्टल गिज्मोचायना की बुधवार की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी डिस्प्ले ने कोरियन इंटेलैक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस (केआईपीओ) में अक्टूबर 2018 में एक पेटेंट दाखिल किया था। इस पेटेंट को जून 2019 में प्रकाशित किया गया, जिसमें रौलेबल डिस्प्ले के साथ डिवाइस के सात स्केच दिखाए गए हैं।


लेट्सगोडिजिटल द्वारा बनाए गए रेंडर्स में यह दिखाया गया है कि इसका डिस्प्ले इतना बड़ा है कि उसे डिवाइस के हाउसिंग के अंदर दो बार मोड़ा जा सकता है। इसमें ऐसा दिखाया गया है कि कोई अपनी पसंद के मुताबिक डिवाइस के डिस्प्ले को हाउसिंग से बाहर निकाल सकता है।

कंपनी इस डिवाइस को खासतौर से वीडियो और मूवी देखने और गेम खेलने के लिए लांच करेगी।

इसके अलावा, सैमसंग ने अपनी रौलेबल डिस्प्ले के साथ फोन का नया पेटेंट हासिल किया है, जिसे उसने डब्ल्यूआईपीओ (वल्र्ड इंटेलैक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस) में 28 नवंबर 2018 को दाखिल किया था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)