एलन मस्क ‘नकारात्मक रोल मॉडल’ : पीटर थिएल

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक एवं उद्यमी पीटर थिएल ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को उनके कई नवाचारों (इनोवेशन) के कारण ‘नकारात्मक रोल मॉडल’ कहा है, जिससे उनकी बराबरी करना मुश्किल हो जाता है। थिएल ने सवाल पर बहस करते हुए कहा, “क्या सच्चा नवाचार रुक गया है?”

यूसीएलए के इंटरनेट-50 कार्यक्रम के दौरान थिएल के साथ टेक्सास विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रॉबर्ट मेटकाफ भी मौजूद थे।


थिएल ने मस्क की तुलना पूर्व एप्पल के सीईओ स्टीव जॉब्स से की और उन्हें एक महान नवप्रवर्तक के तौर पर बताया। उन्होंने कहा कि एलन एक काउंटर उदाहरण हैं कि असली नवाचार रुक गया है।

थिएल ने कहा, “यह एक बहुत ही अजीब बात है कि जहां गो-टू स्टोरी है, हमारे पास एक व्यक्ति है जिसने इलेक्ट्रिक कारों और पुन: प्रयोग होने वाले रॉकेट विकसित करने में मदद की है।”

उन्होंने कहा, “लेकिन अगर आप एक युवा व्यक्ति को बताते हैं कि आप एलन की तरह क्यों नहीं हैं? यह एक नकारात्मक रोल मॉडल है, जहां मूल प्रतिक्रिया बहुत कठिन है। मैं ऐसा नहीं कर सकता।”


मस्क के साथ थिएल का जुड़ाव फिर से हुआ है। थिएल पेपाल के सह-संस्थापक हैं और इसे फिलहाल मस्क की वित्तीय सेवा कंपनी संभाल रही है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)