Email-Password Leak: 300 करोड़ से ज़्यादा Email पर अटैक, जानें कहीं आप भी तो नहीं हैं लिस्ट में

  • Follow Newsd Hindi On  

Email-Password Leak: ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म (Online payment platform) पर डेटा लीक (Data leak) में इन दिनों भारी इजाफा हो गया है। आए दिन हैकिंग की खबरें सामने आती रहती हैं। अब 300 करोड़ से ज़्यादा ई-मेल आईडी (E mail ID) और पासवर्ड के लीक (passwords Leaks) होने की खबर आई है।

द सन (The sun) की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इंटरनेट यूज़र्स (Internet users) के अकाउंट्स में अब तक की सबसे बड़ी सेंध लग चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 3.2 बिलियन यानी 320 करोड़ ई-मेल आईडी पासवर्ड के साथ लीक हो गए हैं।


आपको बता दें की केवल जीमेल ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स और लिंक्डइन प्रोफाइल भी लीक हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस बार लगभग 11.7 करोड़ लोगों के Linkedin और नेटफ्लिक्स अकाउंट्स हैक हुए हैं।

दावा किया जा रहा है कि पहली बार डेटा लीक में लोगों के Netflix और लिंक्डइन के प्रोफाइल भी शामिल किए गए हैं। हैकिंग द्वारा लगभग 1,500 करोड़ अकाउंट में सेंध लगी है, जबकि करीब 300 करोड़ से अधिक लोगों के ईमेल आईडी पासवर्ड हैक किए गए हैं।

हैकिंग का शिकार वो यूज़र ज्यादा हुए, जो नेटफ्लिक्स और गूगल के लिए एक ही पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक यूज़र्स के इस डेटा को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया है। हैकर्स इस डेटा का इस्तेमाल आपके दूसरे अकाउंट्स को हैक करने में कर सकते हैं।


जानें कैसे चेक करें कहीं आप भी नहीं हुए हैंकिंग का शिकार अगर आपको भी अपने अकाउंट के लीक होने को आशंका हो तो आपको https://cybernews.com/personal-data-leak-check/ पर क्लिक करना होगा।

इस साइट पर आप अपना ईमेल आईडी डालकर लीक होने की जानकारी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप haveibeenpwned.com वेबसाइट पर जाकर जांच कर सकते हैं कि कहीं आप भी तो हैकिंग की शिकार नहीं हुए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)