JNU Violence: MHRD के अधिकारियों ने की JNU प्रबंधन से मुलाकात

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC की IES परीक्षा में जेएनयू छात्रों का जलवा, 32 में से 18 सीटों पर मारी बाजी

नई दिल्ली | जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में छात्रों और शिक्षकों पर हमले के एक दिन बाद सोमवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के अधिकारियों ने यहां विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से मुलाकात कर स्थिति के बारे में विस्तृत चर्चा की। मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने प्रो-वाइस चांसलर चिंतामणि महापात्रा, रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार और प्रॉक्टर धनंजय सिंह से मुलाकात की है।

मंत्रालय ने कहा, “सचिव ने उनके साथ विस्तृत चर्चा की और जेएनयू की वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी ली।”



सूत्रों के अनुसार, इस मुद्दे को लेकर अधिक बैठकें आयोजित की जानी है।

जेएनयू परिसर में रविवार को कुछ नकाबपोशों ने छात्रों व प्रोफेसरों पर लाठी-डंडो व रॉड से हमला कर दिया था, जिसमें 35 छात्र-छात्राएं व शिक्षक घायल हुए हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को जेएनयू के प्रतिनिधियों को बुलाने और बातचीत करने का निर्देश दिया है।

दिल्ली पुलिस ने हिंसा के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आगजनी और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस मामले को बाद में अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) को स्थानांतरित कर दिया गया।


JNU Violence: दिल्ली पुलिस के वकील राहुल मेहरा बोले- शर्म से झुक गया मेरा सिर, हमारी फोर्स कहां है?

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)