‘एमईपी भारत के बारे में जानना चाहते थे, उन्हें कश्मीर का दौरा कराया गया’

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| यूरोपीय संघ के संसदीय प्रतिनिधिमंडल (एमईपी) के कश्मीर दौरे पर स्पष्टीकरण देते हुए विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि यह सरकार के ‘सामाजिक विस्तार के स्तर पर व्यापक रूप से लोगों के साथ जुड़ने का हिस्सा है और एमईपी ने भारत के बारे में जानने की इच्छा जताई थी।’

  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने 23 एमईपी के भारत के दौरे के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ‘यह लोगों से लोगों के संपर्क को बढ़ावा देने के लिए विदेश नीति के उद्देश्य का हिस्सा है।’


उन्होंने कहा कि बहुत से आगंतुक आए और प्रधानमंत्री से मिले, जैसे पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर से बीते सप्ताह मिले।

समूह के निजी क्षमता के तौर पर यात्रा करने की रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, “जो आगंतुक आए वे जरूरी नहीं है कि आधिकारिक माध्यम से आए।”

उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत के बारे में जानने की बेहद इच्छा जताई थी और सरकार ने उसी के अनुसार दौरे की सुविधा प्रदान की।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)