एमएंडएम की बिक्री में 1 फीसदी का इजाफा

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 1 जनवरी (आईएएनएस)| वाहन दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की बिक्री में दिसंबर (2018) में एक फीसदी का इजाफा दर्ज किया है।

  कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी और कहा कि तरलता में कमी और उपभोक्ताओं में खरीद भावना में कमी के कारण कंपनी की बिक्री प्रभावित हुई है। कंपनी ने 2018 के दिसंबर में कुल 39,755 वाहनों की बिक्री की, जबकि साल 2017 के इसी महीने में कंपनी ने कुल 39,200 वाहनों की बिक्री की थी।


समीक्षाधीन माह में कंपनी के मध्यम से भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में सबसे अधिक कमी दर्ज की गई है, जो कि 31 फीसदी रही, जबकि वाणिज्यिक वाहनों के खंड में कंपनी ने कुल 16,906 वाहनों की बिक्री की, जो कि चार फीसदी की गिरावट है।

एमएंडएम के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) राजन वढेरा ने कहा, “..घरेलू बाजार में, तरलता की कमी और ग्राहकों में खरीद भावना की कमी जैसी चुनौतियों के कारण दिसंबर में बिक्री में अच्छी वृद्धि दर नहीं रही।”

हालांकि पिछले महीने कंपनी के निर्यात में 38 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और कंपनी ने कुल 3,065 वाहनों का निर्यात किया।


कंपनी ने बताया, “चालू वित्त वर्ष के प्रथम नौ महीनों में बिक्री में 13 फीसदी की अच्छी तेजी दर्ज की गई है, और विशेष रूप से निर्यात में हमने मजबूत प्रदर्शन किया है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)