एमएनएम प्रत्याशियों की सूची में चिकित्सक, वकील, व्यवसायी शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेन्नई, 20 मार्च (आईएएनएस)| अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मइअम (एमएनएम) ने तमिलनाडु और पुडुचेरी की लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है।

  इसमें चिकित्सकों, वकीलों, व्यापारियों, एक पूर्व आईपीएस अफसर और एक सेवानिवृत्त जिला जज के नाम शामिल हैं। हासन ने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए कहा कि दूसरी सूची 24 मार्च को जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी दिन पार्टी का घोषणापत्र और तमिलनाडु विधानसभा उप चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।


मंगलवार को एमएनएम ने रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के साथ चुनावी गठबंधन का ऐलान करते हुए उसके लिए लोकसभा की एक सीट और विधानसभा उप चुनावों के लिए तीन सीट छोड़ी थीं। राज्य में 18 अप्रैल को चुनाव होने हैं।

भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी ए.जी.मौर्या उत्तरी चेन्नई से जबकि पूर्व जिला जज के. गुरुविआह नागापट्टिनम से चुनाव लड़ेंगे।

चिकित्सक एम.ए.एस. सुब्रमण्यम, एस. सुधाकर और एम. लोगारंगन क्रमश: पुडुचेरी, डिंडीगुल और तिरुवल्लुर से चुनाव लड़ेंगे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)