एमएसएमई कर्ज पर चिदंबरम ने पूछा, ऋणदाता कौन है?

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा एमएसएमई (लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रमों) क्षेत्र पर अलग-अलग बयान जारी करने के बाद मंत्रियों पर कटाक्ष किया।

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, “मंत्री गडकरी का कहना है कि सरकारों और सार्वजनिक उपक्रमों के ऊपर एमएसएमई का 5 लाख करोड़ रुपये बकाया है और मंत्री सीतारमण का कहना है कि वह एमएसएमई (45 लाख की संख्या) को 3 लाख करोड़ रुपये का बिना जमानत ऋण देगी।”


उन्होंने सवाल किया, “तो, ऋणदाता कौन है और उधारकर्ता कौन है?

दोनों पर निशाना साधते हुए पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, “क्या दोनों मंत्री पहले अपने खातों का निपटान करेंगे और एमएसएमई को सरकार की ‘मदद’ के बिना खुद को बचाने देंगे?”

गौरतलब है कि सीतारमण ने एमएसएमई के लिए 3 लाख करोड़ रुपये तक के ऋण पैकेज की घोषणा की है। जिसके बाद कांग्रेस ने निशाना साधा है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)