एमएसपी को कभी खत्म नहीं किया जाएगा : धर्मेंद्र प्रधान

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कभी भी खत्म नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों से किसानों को बहुत फायदा होगा और लगभग सात दशकों के बाद उत्पादन, भंडारण और विपणन में सुधार होगा।


मंत्री ने कहा, “कृषि कानून स्थानीय एकाधिकार को समाप्त कर देंगे, हमारे किसानों को उनकी पसंद के बाजार में अपनी उपज बेचने की आजादी मिलेगी, खेती में निवेश और नई तकनीकों की सुविधा होगी और किसानों की समृद्धि में योगदान होगा।”

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सरकार ने किसानों की समृद्धि और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया है।

प्रधान ने कृषि सुधारों के बारे में ‘झूठी सूचना फैलाने’ को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस की आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि उनका किसानों का शोषण करने का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि सुधारों के जरिए किसानों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित किया, क्योंकि इन सुधारों से कृषि उपज की आपूर्ति श्रृंखला से बिचौलियों को हटाया गया।


–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)