एमएसटीसी लिमिटेड का आईपीओ 13 मार्च को खुलेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)| एमएसटीसी लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बुधवार 13 मार्च को खुलेगा और शुक्रवार (15 मार्च) को बंद होगा।

 इसके तहत कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 121 रुपये से 128 रुपये होगा।


कंपनी ने एक बयान में कहा कि 17,670,400 इक्विटी शेयरों का सार्वजनिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा जिसमें 70,400 तक इक्विटी शेयरों का पात्र कर्मचारियों हेतु आरक्षण होगा। इसके तहत 17,600,000 इक्विटी शेयरों का निवल सार्वजनिक प्रस्ताव है। न्यूनतम 90 इक्विटी शेयरों और इसके बाद 90 इक्विटी शेयरों के गुणकों के लिए बोली लगाई जा सकती है।

एमएसटीसी लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)