एमओसीए ने जीता जेके टायर ऑरेंज 4गुणा4 फुरी खिताब

  • Follow Newsd Hindi On  

 डाम्बुक (अरुणाचल प्रदेश), 18 दिसम्बर (आईएएनएस)| मानाभुम ऑफरोडर्स क्लब ऑफ अरुणाचल प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को जेके टायर ऑरेंज 4गुणा4 फुरी खिताब जीत लिया।

  पांच अंकों की बढ़त के साथ चौथे और अंतिम दिन में प्रवेश करने वाली इस टीम ने मौजूदा चैम्पियन गेरारी ऑफ रोडर्स को दोयम साबित किया। एओसीए टीम दिन के पहले चरण में जीत हासिल की और दूसरे चरण में अच्छा प्रदर्शन करते हुए खिताब तक पहुंची।


एमओसीए टीम का नेतृत्व आदित्य मेई और चोव उज्जल नामशुम शामिल हैं जबकि इस टीम में सह-चालक चोव सुजीवन चोउटांग और चोव इंगींग हैं। इस टीम ने रिवर स्टेज की सफलता के बाद कुल 100 अंक अपनी झोली में डाले।

उसके मुख्य प्रतिद्वंद्वी गेरारी ऑफरोडर्स ने 90 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया लेकिन एक बंटिंग तोड़ने के कारण उसे 30 अंकों की पेनाल्टी झेलनी पड़ी।

गुरमीत सिंह (नेवीगेटर, गुरप्रताप संधु) और कबीर वाराइच (नेवीगेटर, युवराज सिंह) की चंडीगढ़ टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन इस टीम की एक गलती इस पर भारी पड़ गई।


इस टीम ने फाइनल डाम्बुक रिवर स्टेज जीतकर 100 अंक हासिल किया लेकिन तब तक यह टीम खिताब तक पहुंचने का मौका गंवा चुकी थी। इस तरह इसे फर्स्ट रनरअप ट्रॉफी और 1.5 लाख रुपये से संतोष करना पड़ा।

विजेता टीम ने ट्रॉफी के साथ 2.5 लाख रुपये का पुरस्कार जीता। सेकेंड रनरअप टीम बेंगलुरू क बीओडीए रही और इसके लिए उसे एक लाख रुपये का पुरस्कार मिला।

एमओसीए के आदित्य ने कहा, “हम अपनी रणनीति पर कायम रहे और पेनाल्टी अंकों को नजरअंदाज किया। एक इकाई के तौर पर हम अच्छा खेले और हमारे लिए यह जीत इसलिए भी आसान रही क्योंकि हम एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं।”

इन चारों में सबसे बड़े चोव उज्जल ने कहा कि फाइनल से ठीक पहले चारों भाई काफी दबाव में थे लेकिन इस बात को लेकर आश्वस्त भी थे कि वे कुछ खास करने का माद्दा रखते हैँ। चोव ने कहा, “जैसे ही हमें अच्छी बढ़त मिली, हम समझ गए थे कि हमारी जीत तय है।”

विजेता टीम में शामिल चारों भाई पेशे से प्लांटर हैं और इस खेल में शौक के कारण आए। 2012 में पहली बार इन्होंने प्रतिस्पर्धा शुरू की और 2015 के बाद से लगातार इसमें हिस्सा लेने लगे। अब ये रेन फॉरेस्ट चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।

फाइनल रिजल्ट :

1. एमओसीए (आदित्य मेई और चोव सुजीवन चोउटांग तथा चोव उज्जल नामशुम और चोव मेन)

2. गेरारी ऑफ-रोडर्स (गुरमीत सिंह और गुरप्रताप संधु तथा करीब वाराइच और युवराज सिंह तिवाना)

3. बीओडीए (मधुसूदन रेड्डी और ईआर रोहित तथा सिद्धार्थ संतोष और यानवेन जामियो)

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)