एमसीएक्स पर 4 फीसदी से ज्यादा लुढ़का कच्चा तेल वायदा

  • Follow Newsd Hindi On  

ई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)| विदेशी बाजार में कच्चे तेल के दाम में जारी नरमी के रुख के चलते बीते सत्र में घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी यानी एमसीएक्स पर तेल के दाम में चार फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।

एमसीएक्स पर चालू महीने नवंबर वायदा अनुबंध गुरुवार को 227 रुपये यानी 4.64 फीसदी लुढ़ककर 4,665 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले दिन के कारोबार के दौरान निचला स्तर 4,630 रुपये प्रति डॉलर रहा।


कच्चे तले का भाव विदेशी बाजार में गुरुवार को दो डॉलर से ज्यादा टूटा था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 72.50 डॉलर प्रति बैरल आ गया है। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड का भाव 63.30 डॉलर प्रति बैरल तक लुढ़क गया है।

तेल बाजार के जानकार बताते हैं कि प्रमुख तेल उत्पादकों द्वारा तेल की आपूर्ति बढ़ाने के कारण कीमतों पर दबाव दिख रहा है। अमेरिकी एजेंसी इनर्जी इन्फॉरमेशन एडमिनिस्ट्रेशन यानी ईआईए की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में वहां तेल का उत्पादन बीते सप्ताह 4.16 लाख बैरल रोजाना बढ़कर 113.46 लाख बैरल प्रति दिन हो गया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)