एमटीएनएल ने कर्मचारियों के वेतन के लिए डीओटी से मांगा 500 करोड़ रुपये

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)| लगातार तीसरे महीने जनवरी में अपने कर्मचारियों को वेतने देने में असमर्थ महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) का दूरसंचार विभाग (डीओटी) पर 2000-13 की अवधि के लिए 500 करोड़ रुपये का बकाया हो गया है।

एमटीएनएल ने डीओटी से एमटीएनएल में आए कर्मचारियों को भुगतान किए जाने वाले पेंशन और जीपीएफ की प्रतिपूर्ति के लिए कुल 488 करोड़ रुपये की मांग की है। इसके अलावा एमटीएनएल ने डीओटी कर्मचारियों को प्रदान की जाने वाली दूरभाष सेवा की प्रतिपूर्ति की भी मांग की है।


डीओटी ने इस अवधि के दौरान एमटीएनएल की जमीन और भवन लीज पर दिया जिसके लिए कंपनी ने 12 करोड़ रुपये किराए की मांग की है।

डीओटी के सूत्रों के अनुसार, इस रकम से 200 करोड़ रुपये एमएटीएनएल के कर्मचारियों को जनवरी महीने के वेतन पर खर्च होंगे।

डीओटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विभाग एमटीएनएल के बिल की जांच कर रही है और वेतन का भुगतान करने के लिए कुछ नकदी जारी की जाएगी। बाकी रकम एमटीएनएल के 500 करोड़ रुपये के दावों के समर्थन में पेश दस्तावेजों की जांच के बाद दी जाएगी।


एमटीएनएल के पास करीब 23,000 कर्मचारी हैं। एमटीएनएल पहले कर्मचारियों को पेंशन देती थी लेकिन तीन साल पहले डीओटी ने एमटीएनएल के कर्मचारियों के पेंशन के लिए वित्तपोषण शुरू किया।

एमटीएनएल का घाटा 30 सितंबर 2018 को समाप्त हुई तिमाही में बढ़कर 859 करोड़ रुपये हो गया, जिसका मुख्य कारण वित्तीय लागत में वृद्धि और बिक्री में कमी रही।

कर्ज में चल रही कंपनी को एक साल पहले की इसी अवधि में 730.64 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी के स्टॉक की कीमत सोमवार को 12.20 प्रति शेयर पर बंद हुआ, जोकि पिछले सत्र से एक फीसदी अधिक है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)