EN-W vs AU-W; 2nd ODI Dream11 Team Prediction : दोनों टीमों का रिकार्ड, इंग्लैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला एशेज 2019 में प्लेइंग 11

  • Follow Newsd Hindi On  

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच लीसेस्टर में 2 जुलाई को एशेज कप का पहला मैच खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज एमी एलेन जोन्स बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं। इसके अलावा टैमी बाउमेंट महज 16 रन ही बना सकीं। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 5 विकेट महज 44 रन पर ही गंवा दिए।


इसके बाद नतालिया स्कीवयर ने 95 गेंदों में 64 रन का पारी खेली। उनके अलावा लॉरेन मार्श ने 24, जबकि सोफी एस्स्लेस्टोन ने 27 रन टीम के खाते में जोड़े, जिनके दम टीम ने 46.5 ओवर में 177 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से एलिस पैरी ने 3 विकेट चटकाए।

टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज 16 रन के स्कोर पर निकोल बोल्टन (2) के रूप में पहला झटका लगा। उनके अलावा कप्तान मैग लेनिंग भी 16 रन ही बना सकी। हालांकि एलिसा हेली दूसरे छोर पर खूंटा गाढ़े रही। एलिसा ने 71 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। वहीं बैथी मूनी ने 25, जबकि जेस जोनसेन ने 19 रन बनाए, जिने दम टीम ने 7.3 ओवर शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली।

इंग्लैंड महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला मैच विवरण

कहां: ग्रेस रोड, लीसेस्टर


कब: 4 जुलाई, शाम 6:30 बजे IST

टीमें :

इंग्लैंड महिला: टैमी ब्यूमोंट, एमी एलेन जोन्स, सारा टेलर (विकेटकीपर), हीथर नाइट (कप्तान), नताली साइवर, लॉरा मार्श, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, जेनी गन, लॉरेन विनफील्ड, डेनिएल व्याट, फ्रेंक विल्सन, कैथरीन ब्रंट, अन्या श्रुबसोल

ऑस्ट्रेलिया महिला: निकोल बोल्टन, एलिसा हीली (विकेटकीपर), मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पेरी, राशेल हेन्स, जॉर्जिया वेयरहम, मेगन शुट, निकोला केरी, एलिसे विलानी, टेला व्लामिनेक, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिनन

EN-W Vs AU-W ड्रीम 11 सुझाव

EN-W बनाम AU-W के लिए अनुमानित XI

इंग्लैंड महिला: हीथर नाइट (कप्तान), एमी एलेन जोन्स, लौरा मार्श, आन्या श्रुबसोल, टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, सारा टेलर (wk), नताली साइवर, केट क्रॉस, फ्रेंक विल्सन, सोफी एक्लेस्टोन

ऑस्ट्रेलिया महिला: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पेरी, जेस जोनासेन, राचेल हेन्स, मेगन शुट्ट, एलिसा हीली (wk), निकोल बोल्टन, डेलिसा किमिसन, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम

टीमों के बारे में:

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में इंग्लैंड और वेल्स का प्रतिनिधित्व करती है। टीम इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के नियंत्रण में है। उन्होंने 1934-35 में अपना पहला टेस्ट खेला, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से हराया था।

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करती है। वर्तमान में टीम की कप्तानी मेग लैनिंग द्वारा की जाती है और विक्टोरिया और क्वींसलैंड के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू मॉट द्वारा कोच किया जाता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)