एनआईए कोर्ट ने पीडीपी युवा अध्यक्ष वहीद पारा को जमानत दी

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 9 जनवरी (आईएएनएस)। पीपुल्स डेमोक्रेटिकपार्टी (पीडीपी) के युवा अध्यक्ष वहीद-उर-रहमान पारा को शनिवार को जम्मू शहर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अदालत ने जमानत दे दी।

पीडीपी के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि वहीद पारा को एनआईए अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया है।


उसे आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की फंडिंग से जुड़े होने के आरोप में एनआईए ने 2020 में गिरफ्तार किया था।

उस पर बर्खास्त पुलिस उपाधीक्षक दविंदर सिंह और उसके दो आतंकी साथियों, इरफान शफी मीर और नावेद बाबू के साथ करीबी संबंध होने का भी आरोप है।

एनआईए अदालत ने पारा को 20 दिसंबर को 30 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)