एनआईए ने सीपीआई-माओवादी सदस्य को गिरफ्तार किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सीपीआई-माओवादी के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो आतंकवादी गतिविधियों के लिए एक सहयोगी के माध्यम से धन प्राप्त करता था और भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार आरोपियों के संपर्क में भी था।

एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि इसने गुरुवार रात झारखंड की राजधानी रांची से स्टेन स्वामी को गिरफ्तार किया। वह सीपीआई (माओवादी) का सक्रिय सदस्य है।


उसे शुक्रवार को मुंबई लाया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि स्वामी ने माओवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए एक सहयोगी के माध्यम से धन भी प्राप्त किया।

अधिकारी ने बताया कि स्वामी सीपीआई (माओवादी) के फ्रंटल संगठनों पीपीएससी का संयोजक है।


अधिकारी ने कहा, “तलाशी के दौरान सीपीआई (माओवादी) की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए कम्युनिकेशन से जुड़े दस्तावेज और सीपीआई (माओवादी) की प्रचार सामग्री और साहित्य उसके कब्जे से जब्त किए गए।”

अधिकारी ने कहा कि नक्सली गतिविधियों को बढ़ाने के लिए वह कुछ षड्यंत्रकारियों जैसे सुधीर धवले, रोना विल्सन, सुरेंद्र गडलिंग, अरुण फरेरा, वर्नोन गोंसाल्वेस, हनी बाबू, शोमा सेन, महेश राउत, वरावारा राव, सुधा भारद्वाज, गौतम नवलक्खा और आनंद तेलतुम्बडे के संपर्क में पाया गया।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)